हाथरस : राजस्व बढ़ाने के लिए भट्ठा कारोबारियों के साथ की बैठक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसराज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) के अधिकारियों ने ईंट भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को आगरा रोड स्थित कार्यालय में बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने कम राजस्व आने पर चिंता जताई। खंड कार्यालय के दोनों उपायुक्त व दोनों सहायक आयुक्तों को भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समस्याएं बताईं। अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद भट्ठा कारोबार से राजस्व भी कम मिल रहा है। अधिकारियों ने कम राजस्व आने का कारण जाना। अधिकारियों ने कहा कि समाधान में कर की दर एक फीसदी से 6 फीसदी किए जाने के बावजूद राजस्व आशा के अनुरूप नहीं है। भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा लगातार बैठक कर कारोबारियों को नए नियमों की जानकारी दी जा रही है।इन बैठकों में स्टेट जीएसटी की ओर से किसी अधिकारी के शामिल न होने के चलते राजस्व जुटाने में दिक्कत आ रही हैं। निर्णय लिया गया कि भट्ठा एसोसिएशन की आगामी बैठकों में स्टेट जीएसटी के अधिकारी भी शामिल होंगे। नए नियम बताने के साथ ही कारोबार करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। बैठक में भट्ठा एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल गोयल, जिला कोषाध्यक्ष अमरीश महेश्वरी, योगेंद्र कुमार, भानु प्रकाश, बलराम, राजीव अग्रवाल, आरके सिंह, आरपीएस कौंतेय, उमेश सिंह, सुनील कुमार आदि थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : राजस्व बढ़ाने के लिए भट्ठा कारोबारियों के साथ की बैठक # #HathrasNews #MeetingWithKilnTraders #GSTOfficialsHeldTalks #SubahSamachar