हाथरस : बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में सौंपा ज्ञापन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आह्वान पर जिले के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित विद्युत दरों मे वृद्धि के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम अधीक्षण अभियंता एमपी सिंह को ज्ञापन दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है बिजली की दरें 16 से 23 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव विद्युत कंपनियों ने दिया है। उत्तर प्रदेश में विद्युत की दरें पहले ही पड़ोसी राज्य दिल्ली, उत्तरांचल से काफी अधिक है। वाणिज्य (एलएमबी 2) के उपभोक्ता से फ्री चार्ज व मिनिमम चार्ज दोनों वसूली जा रहे हैं, जिससे वाणिज्य एलएलबी टू के उपभोक्ता की बिजली पूर्व में ही सबसे महंगी है। व्यापारियों का कहना है कि यदि बिजली की दरें और बढ़ाई जाती हैं तो उससे उत्तर प्रदेश के उद्योग व व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। बिजली की प्रस्तावित बढ़ी हुई दरें को वापस कराने के आदेश पारित करने किया जाए। ज्ञापन देने वालों मे जिलाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष नितिन वार्ष्णेय, जिला मंत्री राहुल शर्मा आदि थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में सौंपा ज्ञापन # #HathrasNews #MemorandumSubmittedAgainstElectricityRates #SubahSamachar