कृतार्थ का कत्ल: पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा... सामने आया कक्षा दो के छात्र की मौत का सच
उत्तर प्रदेश के हाथरस के गांव रसगवां के स्कूल के छात्रावास में रहकर उसी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाले ग्यारह वर्षीय कृतार्थ की हत्या गला दबाकर हुई थी। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होना पाया गया है। सोमवार की तड़के पांच बजे उक्त स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाला छात्र कृतार्थ उसी स्कूल परिसर में बने छात्रों के लिए छात्रावास में अन्य 24 छात्रों के साथ रह रहा था। उसकी पांच वर्षीय बहन युविका उसी स्कूल में एलकेजी में पढ़ती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 11:33 IST
कृतार्थ का कत्ल: पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा... सामने आया कक्षा दो के छात्र की मौत का सच #CityStates #Aligarh #Hathras #UttarPradesh #MurderInHathras #HathrasMurderCase #SubahSamachar