UP: चाकू से चीर दिया दिल... सीने में धंसा था छुरा, बहता रहा खून, इस कारण हुई पशु मित्र की हत्या; जमकर हुआ बवाल
यूपी के हाथरस में पशु मित्र की हत्या पर जमकर बवाल हुआ है। गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों पर पथराव कर दिया। अनुसूचित जाति के युवक की हत्या से गुस्साई भीड़ ने आगरा-अलीगढ़ हाईवे भी जाम कर दिया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों पर पथराव कर दिया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।एसपी चिंरजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि कोतवाली चंदपा क्षेत्र के अर्जुनपुर निवासी विनय कुमार (48) मुरसान पशु चिकित्सालय में बतौर पशु मित्र कार्यरत थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2025, 13:51 IST
UP: चाकू से चीर दिया दिल... सीने में धंसा था छुरा, बहता रहा खून, इस कारण हुई पशु मित्र की हत्या; जमकर हुआ बवाल #CityStates #Aligarh #Hathras #UttarPradesh #HathrasMurder #SubahSamachar