हाथरस : अब रोडवेज की साधारण बसों में घर बैठे मिलेगा टिकट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसअब रोडवेज की साधारण बसों में टिकट बुकिंग की सुविधा होगी। आमदनी बढ़ाने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। इन-दिनों मार्ग पर चलने वाली बसों का मार्ग और संचालन का समय दर्ज ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। जल्द यात्रियों को रिजवेशन की सुविधा मिलेगी।उल्लेखनीय है कि हाथरस डिपो में वर्तमान में 77 बसें हैं। इसमें से कई बसें स्थानीय व लंबे मार्ग पर संचालित होती हैं। अब रोडवेज ने लंबी दूरी की बसो में बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। अब स्थानीय मार्गों पर चलने वाली साधारण बसों में बुकिंग की सुविधा को शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में यात्रियों घर बैठे अपनी सीट की बुकिंग करा सकेंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : अब रोडवेज की साधारण बसों में घर बैठे मिलेगा टिकट # #RoadwasyBus #HathrasNews #TicketsWillBeAvailableSittingAtHome #SubahSamachar