हाथरस : राशन की दुकानों पर अधिकारियों ने मारा छापा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसजिले में सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी रुक नहीं रही। सादाबाद में एक कॉलेज परिसर में चावल से लदी गाड़ी के पकड़े जाने के बाद अधिकारियोें ने राशन की कई दुकानों का निरीक्षण किया और स्टाक रजिस्टर जांचा। इससे राशन की दुकान संचालकों में खलबली मची रही। सरकारी राशन के चावल की जिले में बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है। कई बार पहले भी सरकारी राशन का चावल पकड़ा जा चुका है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही। रविवार की रात्रि में एसडीएम सादाबाद ने चावल की एक गाड़ी पकड़ी थी। इस मामले में सादाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। चंदपा क्षेत्र में एडीएम बसंत अग्रवाल व डीएसओ ने कई राशन की दुकानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने इन दुकानों का स्टॉक देखा और रजिस्टर से स्टॉक का मिलान भी किया। कई राशन डीलरों से पूछताछ भी की। इससे राशन डीलरों में खलबली मची रही। चंदपा में एडीएम ने सहकारी समिति का निरीक्षण भी किया और वहां यह देखा कि खाद की कालाबाजारी तो नहीं हो रही। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:45 IST
हाथरस : राशन की दुकानों पर अधिकारियों ने मारा छापा # #HathrasNews #RationShopsRaided #SubahSamachar