हाथरस : शहर के लोगों को बंदरों से मिल सकती है निजात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसशहर के लोगों को बंदरों के आतंक से जल्द निजात मिलने की उम्मीद है। वन विभाग ने बंदरों को जंगलों में छोड़ने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। शासन से हरी झंडी मिलने के साथ इस पर काम शुरू होगा। आमजन को राहत मिलेगी।उल्लेखनीय है कि शहर में बंदरों का जबर्दस्त आतंक है। इस वजह से लोगों ने अपने घरों में जाल लगवा लिए हैं। साथ ही काफी लोगों ने करंट वाली झटका मशीन भी लगवा ली है। बंदर लोगों को सुबह से शाम तक परेशान कर रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। पूर्व में आगरा के जंगलों में बंदरों को छोड़ने की योजना तैयार की गई थी। इस योजना पर अमल नहीं हुआ। इस कारण बंदर लोगों के सिरदर्द बने हुए हैं। अब वन विभाग ने बीते दिनों शासन को प्रस्ताव फिर से भेजा है। प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) डॉ. सीपी सिंह का कहना है कि बंदरों को जंगल में छोड़ने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें वाइल्ड लाइफ टीम की मदद ली जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : शहर के लोगों को बंदरों से मिल सकती है निजात # #HathrasNews #WillGetRidOfTheTerrorOfMonkeys #SubahSamachar