हाथरस : जूता कारोबारी से लूट में पुलिस खाली हाथ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हसायन (हाथरस)कोतवाली क्षेत्र के हाथरस-सिकंदराराऊ मार्ग स्थित गांव जाऊ के निकट हाथरस के जूता कारोबारी से 10 लाख और एक युवक से पांच हजार रुपये और मोबाइल फोन की लूट के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है। पुलिस वारदात का खुलासा करना तो दूर, अभी तक बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा पाई है। सात दिन पहले हाथरस के जूता कारोबारी शिवशंकर गुप्ता व अंकुर नाम के युवक से बदमाशों ने हथियारों के बल पर मारपीट कर लूटपाट की थी। पुलिस अधीक्षक ने इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की हैं। पुलिस की टीमें लगातार दबिश भी दे रही हैं, लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग तक पुलिस को नहीं मिल पाया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही लुटेरों का पता लगा लिया जाएगा और उनको गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : जूता कारोबारी से लूट में पुलिस खाली हाथ # #HathrasNews #CaseOfRobberyFromShoeDealer #SubahSamachar