हाथरस : गलन भरी सर्दी के बीच निकली धूप से मिली राहत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसजिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है, अलबत्ता लोगों को दिन में निकली धूप से काफी राहत मिल रही है। पिछले कई दिन से गलन भरी सर्दी से लोग परेशान हैं, लेकिन दिन में निकल रही धूप से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को भी सुबह गलन भरी सर्दी रही, लेकिन उसके बाद धूप निकल आई तो बाजार में खासी चहल-पहल दिखाई दी। शाम को फिर सर्दी का सितम शुरू हो गया और लोग ठिठुरते हुए दिखाई दिेेए। ऐसे में लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव व गरम कपड़ों का सहारा लिया। शाम ढलने के बाद शीतलहर के चलते बाजार में चहल-पहल भी कम हो गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:43 IST
हाथरस : गलन भरी सर्दी के बीच निकली धूप से मिली राहत # #HathrasNews #SunBroughtReliefFromCold #SubahSamachar