हाथरस : देहरादून जा रही बस सासनी के पास हुई खराब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसरोडवेज की बसें यात्रियों का बीच रास्ते में साथ छोड़ रही है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार की रात देहरादून मार्ग पर जा रही रोडवेज की बस सासनी के निकट खराब हो गई। यात्रियों को सर्द रात में परेशानी झेलनी पड़ी। यात्रियों ने रोडवेज के अधिकारियों को फोन लगाया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। उल्लेखनीय है कि हाथरस डिपो की बसों की स्थिति जर्जर है। उसके बावजूद इनका संचालन हो रहा है। काफी बसों में बैटरी व सेल्ब की कमी है। इस कारण यात्रियों को बसों में धक्का भी लगाना पड़ता है। सोमवार की रात को देहरादून मार्ग पर जा रही बस सासनी के निकट खराब हो गई। बस खराब होने के चलते यात्रियों ने संबधित अधिकारियों को फोन भी मिलाए। जब फोन नहीं उठा तो यात्रियों की चालक परिचालक से नोकझोंक भी हुई। कड़ी मशक्कत के बाद बस को चालू किया गया। तब जाकर बस गंतव्य को रवाना हो सकी। वहीं, डिपो के अधिकारी मामले से अनजान बने रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : देहरादून जा रही बस सासनी के पास हुई खराब # #HathrasNews #RoadwaysBusBrokeDown #SubahSamachar