श्रीदाऊजी महाराज मेला: उद्घाटन आज, तैयारी पूरी, बेबीरानी करेंगी शुभारंभ, मेले में पहली बार ऊंट की सवारी
ब्रज क्षेत्र के प्रांतीय लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज का विधिवत उद्घाटन 29 अगस्त को प्रदेश की बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री एवं हाथरस जिले की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य करेंगी। इससे पूर्व सुबह ऐतिहासिक मंदिर में दाऊ बाबा व रेवती मैया का अभिषेक किया जाएगा। जिला प्रशासन ने उद्घाटन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार मेला 17 सितंबर तक चलेगा। मेले का उद्घाटन समारोह दोपहर दो बजे मेला रिसीवर शिविर में आयोजित होगा। मुख्य द्वार पर प्रभारी मंत्री फीता काटेंगी और शांति के प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारे आसमान में उड़ाएंगी। यहां पुलिस बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। इस बैंड के साथ प्रभारी मंत्री को मंदिर परिसर तक ले जाया जाएगा। यहां दाऊबाबा व रेवती मैया के दर्शन करने के बाद मंत्री मेला रिसीवर शिविर में पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। इससे पहले दाऊजी मंदिर में दाऊबाबा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मेला रिसीवर डीएम राहुल पांडेय के साथ जिले के आला प्रशासनिक व पुलिस अफसर मौजूद रहेंगे। बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन ने मेले के उद्घाटन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। मेला परिसर में ज्यादातर शिविर तैयार हो चुके हैं, जबकि झूले, खेल-तमाशे और दुकानें लगाने का काम भी जोरों पर चल रहा है। मेले में पहली बार ऊंट की सवारी करेंगे लोग मेला श्रीदाऊजी महाराज में पहुंचने वालोंं को इस साल ऊंट की सवारी करने का मौका मिल सकेगा। इस साल कई झूलों के साथ ऊंट की सवारी के लिए दो ऊंट आए हैं। यह दोनों ऊंट लोगों को मेले की सैर कराएंगे। मुजफ्फरनगर से आए इन ऊंटों के मालिक आला ने बताया कि वह हाथरस पहली बार आए हैं। मेले के लिए वह ऊंटों को सजाएंगे और मात्र 50 रुपये में लोगों को ऊंट की सवारी कराएंगे। एक बार में ऊंट पर दो से चार लोगों को बैठाया जाएगा। इसके साथ ही मेले में गोल्फ कार्ट भी पहुंच चुकी हैं। यह गोल्फ कार्ट मेले में आने वाले बच्चों व बुजुर्गों को निशुल्क सैर कराएंगे। हर बार की भांति इस साल भी कई प्रकार के झूले मेले में सजकर तैयार हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इनका संचालन शुरू नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि 29 अगस्त की शाम तक ज्यादातर झूले चालू हो जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:37 IST
श्रीदाऊजी महाराज मेला: उद्घाटन आज, तैयारी पूरी, बेबीरानी करेंगी शुभारंभ, मेले में पहली बार ऊंट की सवारी #CityStates #Hathras #ShreeDaujiMaharajMelaHathras #MelaInauguration #BabyRaniMauryaMinister #UntKiSawari #SubahSamachar