हाथरस : दूर हो सकती है बस स्टैंड निर्माण की अड़चन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिकंदराराऊ (हाथरस)वर्षों से नगर में बस स्टैंड बनने की राह देख रहे स्थानीय बाशिंदों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। ग्राम सभा महामई सलावतनगर की जिस भूमि को बस स्टैंड के लिए परिवहन निगम को देने में अड़चन आ रही थी, वह अब दूर कराई जा रही है। विधायक वीरेंद्र सिंह राना ने लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात के बाद दावा किया है कि अब क्षेत्र में बस स्टैंड बनने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि बस स्टैंड के अभाव में वर्षोें से क्षेत्रीय जनता को धूल और धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। बस स्टैंड के लिए महामई सलावतनगर की भूमि का चयन किया गया था। इस भूमि पर बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव भी भेजा गया, लेकिन इसमें तकनीकी पेच फंस गया। ग्राम सभा की भूमि सरकारी विभाग को तो बिना मूल्य दी जा सकती है, लेकिन किसी निगम या अर्ध सरकारी विभाग को नहीं दी जा सकती थी। इसके लिए परिवहन निगम को सर्किल रेट के हिसाब से 96 लाख रुपये ग्राम सभा को देना पड़ता, लेकिन परिवहन निगम इसके लिए तैयार नहीं था। बुधवार को विधायक वीरेंद्र सिंह राना ने फोन पर बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भेंट से दौरान संज्ञान में आया कि अब सरकारी नियम के अनुसार जमीन को पट्टे पर लिया जा सकता है। परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि सिकंदराराऊ का प्रस्ताव शासन में आ गया है। अब इस पर शीघ्र ही निर्णय ले लिया जाएगा। बता दें कि जहां बस स्टैंड का निर्माण प्रस्तावित है, वह जगह एनएच बाईपास पर है। वहां बस स्टैंड बनने से रोडवेज बसें आसानी से आ-जा सकेंगी। हालांकि लोगों को वहां तक पहुंचने के लिए अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा। इससे ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा वालों के लिए भी रोजगार की संभावना बढ़ेगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:46 IST
हाथरस : दूर हो सकती है बस स्टैंड निर्माण की अड़चन # #HathrasNews #TheBottleneckOfBusStandInSikandrarauRemoved #SubahSamachar