हाथरस : बदलता मौसम कर रहा बच्चों व बुजुर्गों को बीमार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसमौसम में हो रहा उतार-चढ़ाव बच्चों व बुजुर्गों को बीमार कर रहा है। सुबह और शाम को हो रही गलन भरी ठंड बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा है। इनकी सेहत को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी, वरना गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इस मौसम में डायरिया और वायरल बुखार और हार्टअटैक का खतरा होने की सबसे अधिक संभावना रहती है। जिला अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में ही करीब 1500 मरीज रोजाना आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या मौसमी बीमारियों से पीड़ितों की है।बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार का कहना है कि सुबह शाम अब ठंड ज्यादा हो रही है। दिन में धूप रहती है। इससे लोग ठंड से बचाव में लापरवाही बरत रहे हैं। यही कारण है कि बच्चे और बुजुर्ग बीमारी की चपेट में अधिक आ रहे हैं। बच्चों में वायरल इन्फेक्शन का खतराबाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन सिरोही ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। इस मौसम में वायरल इन्फेक्शन का खतरा अधिक हो जाता है। जो बच्चे अस्पताल आ रहे हैं, उनमें वायरल बुखार, निमोनिया, सर्दी, खांसी और जुकाम आदि बीमारियों की शिकायत देखी जा रही है।ऐसे करें बचाव- बच्चों को सुबह शाम पूरी बाजू के ऊनी कपड़े पहनाकर रखें। गरमाहट की पूरी व्यवस्था रखें। - हर बार दूध देने से पहले बोतल कम से कम पांच मिनट तक पानी में खौलाएं।- पानी में बच्चों को न खेलने दें और ठंडी चीजें खाने को न दें, दूध भी गुनगुना करके दें।- बुजुर्ग सुबह जल्दी बाहर टहलने न निकलें। हल्की धूप के बाद ऊनी कपड़े पहनकर निकलें।- जब बाहर टहलने निकलें तो जहां तक संभव हो, मास्क लगा लें। धूल और धुआं से बचकर रहें। इससे फेफड़ों में संक्रमण की संभावना कम होगी।- हृदय और उच्च रक्तचाप वाले मरीज विशेष सर्तक रहें। समय से दवा ले सांस लेने में परेशानी पर डॉक्टर की सलाह लें।मुझे इस बदले हुए मौसम के कारण सर्दी हो गई है। उसी की दवा लेने के लिए जिला अस्पताल आया हूूं। -विशाल, मरीजपिछले कई दिनों से दिन के बाद रात को ठंड अधिक हो गई है। बच्चे इससे बीमार हो रहे हैं। बेटी को बुखार आ गया है।-सोनवती, तीमारदार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : बदलता मौसम कर रहा बच्चों व बुजुर्गों को बीमार # #HathrasNews #ChangingWeatherIsMakingSick #SubahSamachar