हाथरस : सड़क किनारे मिले बुजुर्ग के शव की नहीं हुई शिनाख्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरसान (हाथरस) कस्बा मुरसान के इगलास रोड से गांव मथू को जाने वाले संपर्क मार्ग के किनारे शनिवार की सुबह एक 60 वर्षीय व्यक्ति का लावारिस शव मिला था। शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह गांव मथू व आसपास के ग्रामीण रास्ते से निकल रहे थे। इस दौरान मुरसान-इगलास मार्ग से गांव मथू के लिए जाने वाली सड़क के किनारे पर लहूलुहान हालत में उन्हें एक बुजुर्ग का शव दिखाई दिया तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर मुरसान पुलिस व डॉग स्क्वायड पहुंच गया। सड़क किनारे पड़े शव को देखने से लग रहा था कि सिर में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या की गई और शव फेंक दिया गया है। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय और सीओ भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुरसान थानाध्यक्ष योगेश कुमार का कहना है कि अभी शव पोस्टमार्टम गृह में रखा हुआ है। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। शिनाख्त के लिए पुलिस गांव-गांव जाकर लोगों को फोटो दिखा रही है और पोस्टर भी चस्पा करा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : सड़क किनारे मिले बुजुर्ग के शव की नहीं हुई शिनाख्त # #HathrasNews #TheDeadBodyOfTheElderlyWasNotIdentified #SubahSamachar