हाथरस : तगादा करने पर राजस्व टीम को बंधकर बनाकर की मारपीट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिकंदराराऊ (हाथरस)कोतवाली क्षेत्र के गांव महमूदपुर नगला ढक में बकाया वसूली करने गए संग्रह अमीन राजस्व टीम को बंधक बनाकर मारपीट की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टीम को बंधक मुक्त कराया। राजस्व संग्रह अमीन संघ के पदाधिकारियों ने नायाब तहसीलदार सतेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन के अनुसार, रामरक्षपाल, देशराज, रामअवतार संग्रह अमीन, सुघड़पाल सिंह संग्रह सेवक के साथ गांव महमूदपुर नगला ढक में गए थे। उन्होंने राजकीय वसूली करने को बकाएदार से तगादा किया। आरोप है कि बकाएदार का ग्राम प्रधान भाई उग्र हो गया। बकाएदार ने ग्राम प्रधान व अन्य एक साथी के साथ अभद्रता करते हुए टीम को बंधक बना लिया। विरोध करने पर टीम के साथ मारपीट की। राजस्व संग्रह अमीन संघ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है और उन ही उन्हें पकड़ा गया है। इससे संग्रह अमीन संघ में रोष व्याप्त है। ज्ञापन देने वालों में मुकेश कुमार चौहान , रामरक्षपाल सिंह , भूपेंद्र सिंह ,संतोष पुंढीर आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : तगादा करने पर राजस्व टीम को बंधकर बनाकर की मारपीट # #HathrasNews #RevenueTeamWasTakenHostageAndBeaten #SubahSamachar