हाथरस : कपड़े के शोरूम में घुसकर की तोड़फोड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस कस्बे के बड़ा बाजार स्थित रेडीमेड शोरूम में बुधवार की दोपहर को अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर व्यापारी से मारपीट कर दी। शोर मचने आरोपी भागने में सफल रहे। प्रकरण को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। जानकारी के अनुसार बड़ा बाजार में विपिन जाजू का कपड़ों का शोरूम है। बुधवार की दोपहर को कुछ युवक शोरूम में घुस आए और मारपीट करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर दी। शोरूम के शीशे तोड़ दिए गए। शोर मचने पर आरोपी देख लेने की धमकी देकर भाग गए। व्यापारी नेता वार्ष्णेय मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी भवानी शंकर को व्यापारियों ने चेतावनी दी कि तहरीर के आधार पर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करें, अन्यथा व्यापार मंडल पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। विपिन ने कहा कि व्यापारी का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:49 IST
हाथरस : कपड़े के शोरूम में घुसकर की तोड़फोड़ # #HathrasNews #ClothesShowroomVandalized #SubahSamachar