हाथरस : महिला की संदिग्ध हालात में मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासनी (हाथरस)क्षेत्र के गांव रुदायन में रविवार की देर शाम 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए। उनकी सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। खबर लिखने तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।रेखा देवी की शादी करीब चार वर्ष पूर्व दुर्गेश कुशवाहा के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। रविवार की देर शाम रेखा देवी की संदिग हालात में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस एवं तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव का कहना है इस संबंध में मायके पक्ष से फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : महिला की संदिग्ध हालात में मौत # #HathrasNews #WomanDied #SubahSamachar