हाथरस : मंदिर जा रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मितनपुर के निकट मंदिर जा रही महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मितनपुर निवासी 40 वर्षीय कमलेश कुमारी पत्नी अशोक शनिवार की सुबह करीब दस बजे मंदिर पूजा करने के लिए जा रहीं थीं। इस बीच रेलवे लाइन पार करते वक्त वह ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो महिला के शव के चिथड़े देख उनके होश उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:49 IST
हाथरस : मंदिर जा रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत # #HathrasNews #WomanKilledByTrain #SubahSamachar