Baghpat News: फखरपुर में हवन, नम आंखों से शौर्य को किया याद

खेकड़ा। क्षेत्र के ग्राम फखरपुर में रविवार को शौर्य के परिजनों और ग्रामीणों ने हवन किया। आहुतियां देकर प्रभु से शौर्य की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हवन के बाद हुई शोक सभा में ग्रामीणों ने शौर्य की हत्या पर गहरा दुख प्रकट कर घटना को जघन्य अपराध बता पुलिस प्रशासन से आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाए जाने की मांग की।ग्राम फखरपुर निवासी सोहनवीर सिंह के छह वर्षीय पुत्र शौर्य की रिश्ते के चाचा विनीत ने दो अपने दो साथियों नीरज उर्फ डैनी और चचेरे भाई अक्षित के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। 20 दिसंबर को पुलिस ने गन्ने के खेत से बालक का शव बरामद किया था।रविवार को ग्रामीणों ने हवन में आहुतियां देकर शौर्य की आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की। शौर्य की मां मोनिका और पिता सोहनवीर सिंह का रोकर बुरा हाल हो गया। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शौर्य के हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: फखरपुर में हवन, नम आंखों से शौर्य को किया याद #HavanInFakharpur #RememberedShauryaWithMoistEyes #SubahSamachar