Noida News: लंबित रजिस्ट्री की समस्या को लेकर बुद्धि शुद्धि यज्ञ

फोटो--- पांच साल से प्राधिकरण और बिल्डर कार्यालय के चक्कर लगा रहे निवासीमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी में रविवार को नवरात्रि के अवसर पर लोगों ने लंबित रजिस्ट्री करने को लेकर बिल्डर की बुद्धि शुद्धि करने के लिए हवन किया। निवासियों का आरोप है कि पिछले पांच साल से प्राधिकरण और बिल्डर कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है।सोसाइटी में रहने वाले संतोष झा, गरिमा मित्तल ने बताया कि सामूहिक हवन के जरिए बिल्डर की बुद्धि शुद्धि कराकर सालों से बंद पड़ी रजिस्ट्री शुरू कराने की अर्जी लगाई। बिल्डर ने प्राधिकरण का बकाया नहीं चुकाया है। जिसके कारण उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। लोगों का कहना है कि कहीं से मदद न मिलने पर अब उनके पास ईश्वर से मदद मांगने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सोसाइटी में पिछले काफी समय से लोग बिल्डर से रजिस्ट्री शुरू कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्री शुरू होना तो दूर, बिल्डर की ओर से न तो कोई सीधा जवाब मिल रहा है और न ही बैठक का समय। आखिरकार मजबूर लोगों ने प्रदर्शन करने का रास्ता अपनाया और रैली निकालते हुए रजिस्ट्री की मांग कर रहे हैं। 2020 में फ्लैट मालिकों को मिला था कब्जा निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में 500 से अधिक परिवार को 2020 में फ्लैट मालिकों को कब्जा मिला था, जिनकी रजिस्ट्री अब तक नहीं हो पाई है। रजिस्ट्री न शुरू होने की वजह से बिल्डर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 20 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। वहीं रजिस्ट्री न होने के कारण रिसेल हो रहे फ्लैट पर बिल्डर 1000 से 1500 रुपए स्क्वायर फुट तक ट्रांसफर चार्ज वसूल कर रहा है। जबकि निवासियों को कितनी परेशानी हो रही है। बिल्डर को उससे कोई मतलब नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: लंबित रजिस्ट्री की समस्या को लेकर बुद्धि शुद्धि यज्ञ #HavanRegardingTheProblemOfPendingRegistry #SubahSamachar