Kullu News: नदी किनारे मस्ती करने पर लगेगा छह हजार जुर्माना

..खास खबरठोस बर्फ में बदल रहे पानी में फिसलन का अधिक खतरालाहौल आने वाले पर्यटक परिस्थितियों से होते हैं अनजानदिनेश जस्पा उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। दिसंबर माह में लाहौल में तापमान जमाव विंदु से काफी नीचे चल रहा है। सड़कों के साथ लगते झरने, नालों सहित नदी के किनारे का पानी जमना शुरू हो गया है। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतनी होगी। नदी किनारे मस्ती करने वाले पर्यटकों के साथ जम रहे पानी के बीच कोई हादसा न हो, इसलिए लाहौल-स्पीति पुलिस की ओर से पर्यटकों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है। हालांकि नदी किनारे मस्ती करते पकड़े जाने पर पुलिस की ओर से 6,000 रुपये जुर्माना भी वसूला जाएगा। कड़ाके की ठंड के बीच इन दिनों अधिकतर पर्यटक अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल की वादियों में पहुंच रहे हैं। पर्यटक ठोस बर्फ में जम चुके पानी के बीच मस्ती करने लगते हैैं। पर्यटक यहां की परिस्थितियों से अनजान होते हैं। ठोस बर्फ में जम रहे पानी में फिसलन का खतरा अधिक रहता है, कई बार यह फिसलन जानलेवा भी हो सकती है। पुलिस प्रशासन ने घाटी आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि पर्यटक गर्म वस्त्र के साथ अच्छे जूते पहनकर आएं,, जिससे ठंड और बर्फ के बीच किसी तरह की परेशानी न हो। स्थानीय पर्यटन कारोबारी भी पर्यटकों को यहां की परिस्थितियों से रूबरू करवाएं। इस संबंध में एसपी लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला ने कहा कि अगर कोई पर्यटक नदी के आसपास मस्ती या पानी के अंदर मस्ती करने पर पाया जाता है तो उसे 6,000 रुपये का जुर्माना किया जाएगा। लाहौल में आने वाले पर्यटक मौसम को लेकर प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। लाहौलकेग्रांफूकेसमीपमस्तीकरतेपर्यटकऔरलगापर्यटकवाहनोंकातांता।-संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: नदी किनारे मस्ती करने पर लगेगा छह हजार जुर्माना #HavingFunOnTheRiverBankWillAttractAFineOfRs6 #000. #SubahSamachar