Hapur News: रेलवे फ्लाईओवर पर फेरी वाले पर हमला, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

पिलखुवा। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी एक फेरी वाले पर बुधवार रात रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर हमला कर दिया गया। आरोप है कि पुराने विवाद को लेकर हमलावरों ने उन्हें लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया।पुलिस के अनुसार घायल यूसुफ निवासी मोहल्ला सद्दीकपुरा घर लौट रहे थे। उसी दौरान मोहल्ला गढ़ी निवासी बब्लू, चूहा उर्फ मोनू और एक अज्ञात युवक ने रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पीड़ित के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए।कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है, शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hpr



Hapur News: रेलवे फ्लाईओवर पर फेरी वाले पर हमला, तीन पर रिपोर्ट दर्ज #Hpr #SubahSamachar