एचबीएसई : आज से शुरू होगी विद्यार्थियों के ज्ञान की परख, तैयारी पूरी

सोनीपत। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) की वीरवार से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं से विद्यार्थियों के ज्ञान की परख होगी। जिले में बनाए गए 76 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अंग्रेजी विषय का पेपर देंगे। बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों को स्कूल पोशाक में स्कूल पहचान पत्र, आधार कार्ड, सत्यापित एडमिट कार्ड व लेखन सामग्री ही लेकर आनी होंगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए 76 परीक्षा केंद्रों में 14 संवेदनशील व सात अति संवेदनशील की श्रेणी में शामिल किए गए हैं। अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र गोहाना खंड में हैं। यहां बनाए गए 22 परीक्षा केंद्रों में कथूरा, भैंसवाल कला सहित पांच परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील हैं। जबकि 14 संवेदनशील केंद्रों में से पांच गोहाना में ही हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग की गोहाना पर पूरी नजर रहेगी। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। शिक्षा विभाग ने नकल रहित परीक्षा संचालित करवाने के लिए कड़े प्रबंध किए है। प्रवेश-पत्र पर क्यूआर कोड के सत्यापन के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। क्यूआर कोड को स्कैन कर परीक्षार्थी की फोटो व अन्य विवरण की जांच की जाएगी।डीईओ सहित छह उड़नदस्ता टीमें रखेंगी निगरानीबोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करने के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं। नकलचियों पर लगाम कसने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सहित उड़नदस्ता की छह टीमें गठित की गई हैं। इनमें सभी एसडीएम फ्लाइंग के साथ ही बोर्ड की क्वेश्चन पेपर फ्लाइंग भी शामिल रहेगी। यह उड़नदस्ता टीमें परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगी। पिछले वर्ष सिर्फ बोर्ड की उड़नदस्ता टीमों ने ही केंद्रों का निरीक्षण किया था। उड़नदस्ता टीमों के साथ सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी। बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। ---------हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं वीरवार से शुरू हो रही हैं। जिले में 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 14 संवेदनशील व सात अतिसंवेदनशील हैं। जिन पर कड़ी नजर रहेगी। नकल रहित परीक्षा संचालित करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। -नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sonipat news



एचबीएसई : आज से शुरू होगी विद्यार्थियों के ज्ञान की परख, तैयारी पूरी #SonipatNews #SubahSamachar