Noida News: 17वें गृह शिखर सम्मेलन में जलवायु अनुकूल भविष्य के लिए नवाचार और कार्रवाई पर जोर

-प्रतिभागियों ने टिकाऊ निर्माण और डिजाइन के नवाचारों का अनुभव कियासंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। राजधानी के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित 17वां गृह शिखर सम्मेलन जलवायु-अनुकूल विश्व के लिए नवाचार और कार्य के संदेश के साथ संपन्न हुआ। दो दिनों तक चले इस सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शिखर सम्मेलन के दौरान जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नवाचार आधारित समाधानों, शिक्षा की भूमिका, शहरी लचीलापन, अपशिष्ट प्रबंधन, और वायु प्रदूषण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। सभी वक्ताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) को केवल लक्ष्य नहीं, बल्कि जीवनशैली बनाना होगा। शिखर सम्मेलन में एक इंटरएक्टिव प्रदर्शनी क्षेत्र भी लगाया गया, जहां प्रतिभागियों ने टिकाऊ निर्माण और डिजाइन के नए नवाचारों का अनुभव किया। टेरी की महानिदेशक और गृह परिषद की अध्यक्ष डॉ. विभा धवन ने कहा कि कॉप30 की ओर बढ़ते हुए यह सम्मेलन बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि नवाचार को समाज और पर्यावरण की जरूरतों के अनुरूप बनाना ही जलवायु-अनुकूल विकास का रास्ता है। गृह परिषद के उपाध्यक्ष और सीईओ संजय सेठ ने कहा कि शिखर सम्मेलन की असली ताकत विचारों की विविधता में है। स्थिरता कोई मंजिल नहीं, बल्कि ज्ञान और सहयोग से चलने वाली यात्रा है। वहीं, विशिष्ट अतिथि और फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने कहा कि कि नवाचार और कार्रवाई न केवल फिल्मों में बल्कि जलवायु-अनुकूल दुनिया बनाने में भी जरूरी हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्थिरता को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाएं। सम्मेलन का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नवाचार, सहयोग और जनभागीदारी ही सबसे प्रभावी रास्ता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को हरित, स्वच्छ और सशक्त भारत विरासत में मिल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 17वें गृह शिखर सम्मेलन में जलवायु अनुकूल भविष्य के लिए नवाचार और कार्रवाई पर जोर #He17thHomeSummitEmphasizesInnovationAndAction #SubahSamachar