Balrampur News: गर्भवती पत्नी की मौत के बाद से बच्चों से थी नफरत

बलरामपुर। गर्भवती पत्नी की मौत होने के कारण लक्ष्मी नरायन दुधमुंहे बच्चों से नफरत करता था। कुंठा इस कदर हावी था कि बीते शनिवार को दो वर्ष के मासूम को चोरी करके हत्या करने के इरादे से डेहरी में बंद कर दिया था। उतरौला कोतवाली की पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया तो यह राज उजागर हुआ। पुलिस ने ग्राम तेंदुआ तकिया निवासी आरोपी लक्ष्मी नरायन से रविवार को लंबी पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि गर्भवती पत्नी की मौत के बाद से उसकी मानसिकता खराब हो गई। पहले तो वह सिर्फ बच्चों को दुत्कारता था। लेकिन बीते शनिवार को वह इस तरह कुंठित हुआ कि एक मासूम की जान पर बन आई। पुलिस के मुताबिक मासूम की हालत अभी ठीक है, उसका इलाज कराया गया है। आरोपी को न्यायालय ले गए, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक उतरौला अवधेश राज सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान कुबूल किया है कि उसकी पत्नी की मौत बच्चों के पैदा होने से पहले हो गई थी। पत्नी व बच्चे न होने से आरोपी कुंठित रहता था। कुंठा में आरोपी ने बच्चे की चोरी करके जान से मारने की बात पुलिस को बताई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 21:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: गर्भवती पत्नी की मौत के बाद से बच्चों से थी नफरत #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar