Noida News: अंतरराष्ट्रीय वाॅलीबॉल में तीसरे स्थान पर रही टीम
दादरी(संवाद)। गौतमबुद्ध नगर की वॉलीबाॅल टीम ने मैनपुरी में 19 से 25 सितंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में देश-विदेश की 30 से अधिक टीमों ने भाग लिया। डॉक्टर किरण सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन अकादमी में हुई प्रतियोगिता में बादलपुर गांव स्थित एमएच पब्लिक स्कूल की वॉलीबॉल टीम तृतीय स्थान पर रही। शनिवार को खिला़ड़ियों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत व सम्मान किया गया। स्कूल के मैनेजर संजय गोयल, सुनीता सक्सेना, दीप्ति माथुर ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:38 IST
Noida News: अंतरराष्ट्रीय वाॅलीबॉल में तीसरे स्थान पर रही टीम #HeTeamFinishedThirdInTheInternationalVolleyball #SubahSamachar