Noida News: शराब लाने से मना किया तो पीटा
शराब लाने से मना किया तो पीटा नोएडा। सदरपुर गांव में पार्टी कर रहे मकान मालिक ने किरायेदार को शराब लाने के लिए कहा और युवक ने मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सदरपुर गांव में रहने वाले राजेश कुमार लोकेश के मकान में रहते हैं। सात जुलाई को लोकेश, सोनू, भूरा व सतेंद्र पार्टी कर रहे थे। लोकेश ने राजेश के बेटे शिवम से ठेके से शराब लाने को बोला। आरोप है कि मना करने पर लोकेश आग बबूला हो गया। सभी ने मिलकर शिवम को पीटना शुरू कर दिया। उसे पीटकर घायल कर दिया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:24 IST
Noida News: शराब लाने से मना किया तो पीटा #HeWasBeatenUpWhenHeRefusedToBringAlcohol #SubahSamachar