Jind News: गालीगलौज पर टोका तो चाकू मारकर किया घायल

नरवाना। इस्माइलपुर रोड की गली मेेें युवकों को गालीगलौज करने से मना करने पर एक युवक ने चाकू मारकर एक मजदूर को घायल कर दिया। शहर थाना पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत मेें इस्माइलपुर रोड निवासी राजबीर ने बताया कि मंगलवार की शाम वह मजदूरी कर लौट रहा था। जब वह अपने मकान गली में पहुंचा तो वहां पर कई युवक गालीगलौज कर रहे थे। जब उन्होंने उनको गली में गालीगलौज नहीं करने की बात कहकर रोका तो युवक राहुल ने जेब से चाकू निकाल कर उसके पेट में घोंप दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। शोर मचानेे पर राहुल का भाई रोहित भी आ गया और उसके साथ घायलावस्था में ही मारपीट की। बचाव के लिए शोर मचाने पर परिजनों ने आकर उसको आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया और आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जहां से परिजनों ने उसको शहर के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: गालीगलौज पर टोका तो चाकू मारकर किया घायल #Jind #HeWasInjuredByStabbingWhenHeWasAbused #SubahSamachar