Khelo India Winter Games 2026: खेलो इंडिया से नई उड़ान की ओर लद्दाख, सिबा नायक ने गिनाईं उपलब्धियां

लद्दाख के खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एिक्सलेंस में हेड बॉक्सिंग कोच सिबा नायक ने कहा कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स के छठे संस्करण के सफल आयोजन ने लद्दाख के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। ये आयोजन इस क्षेत्र के खेल ढांचे के लिए एक गेम चेंजर रहा है। सिबा ने कहा कि लद्दाख अब केवल सैलानियों की पहली पसंद ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीटों के लिए एक प्रमुख बहु-खेल गंतव्य के रूप में तैयार हो रहा है। इस तरह की विश्व स्तरीय सुविधाओं के दम पर भविष्य में लेह अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी और स्केटिंग जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने में सक्षम होगा। सिबा ने बताया कि केंद्र सरकार की खेलो इंडिया पहल के तहत लद्दाख में अब खिलाड़ियों के विकास के लिए संगठित निवेश किया जा रहा है। लेह में स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को तीन प्रमुख खेलों एथलेटिक्स, तीरंदाजी और बॉक्सिंग के लिए स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि केंद्र में लड़कों और लड़कियों के लिए उच्च स्तरीय आवासीय हॉस्टल, स्पोर्ट्स साइंस लैब और कोचिंग व प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। शुरुआती चरण में प्रत्येक खेल से 30 खिलाड़ियों (15 लड़के और 15 लड़कियां) को लिया जा रहा है जिससे कुल संख्या 90 होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 31, 2026, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khelo India Winter Games 2026: खेलो इंडिया से नई उड़ान की ओर लद्दाख, सिबा नायक ने गिनाईं उपलब्धियां #CityStates #Srinagar #LadakhSportsNews #KheloIndiaWinterGames #KheloIndiaLadakh #SibaNayakBoxingCoach #StateCentreOfExcellenceLeh #WinterSportsLadakh #IceHockeyLeh #SkatingLadakh #SubahSamachar