Sonebhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में हेड कांस्टेबल की मौत

चुर्क। पुलिस लाइन में तैनात में हेड कांस्टेबल की बुधवार की सुबह संदिग्ध हाल में मौत हो गई। पुलिस लाइन से करीब एक किमी दूर सड़क किनारे वह अचेत मिले थे। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साथी के निधन की खबर मिलते ही पुलिस कर्मियों में शोक छा गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन परिसर में अफसरों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना अंतर्गत कुंडेसर निवासी गोरखनाथ (53) हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह एक जनवरी से पुलिस लाइन में मेस संचालन का जिम्मा संभाल रहे थे। बुधवार की सुबह करीब सात बजे पुलिस लाइन से एक किमी दूर सड़क किनारे गोरखनाथ अचेत हाल में पड़े थे। बगल में ही एक थैले में आलू पड़ा था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह चुर्क बाजार से सब्जी लेकर पुलिस लाइन जा रहे थे। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चुर्क चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। निधन की खबर मिलते ही पुलिस कर्मियों में शोक छा गया। घटना की सूचना घर वालों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गोरखनाथ की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी और दो बेटे हैं। परिवार मिर्जापुर में रहता है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन ले जाया गया। यहां पुलिस अफसरों ने शव पर पुष्प अर्पित करते हुए सलामी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में हेड कांस्टेबल की मौत #SonbhadraNews #HeadConstableDiedUnderSuspiciousCircumstances #SubahSamachar