Meerut: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेड पर पड़ी मिली हेड कांस्टेबल की पत्नी की लाश, परिवार में मचा कोहराम
मेरठ में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हेड कांस्टेबल की पत्नी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद महिला के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पल्लवपुरम की रुड़की रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में हेड कांस्टेबल नरेंद्र अपने परिवार के साथ रहतेहैं। हेड कांस्टेबल वर्तमान में बागपत चुनाव सेल में तैनात हैं। हेड कांस्टेबल मूल रूप से हापुड़ केरहने वालेहैं। हेड कांस्टेबल की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व खुर्जा की विमलेश से हुई थी। शादी के बाद दोनों को तीन बेटी हुई। पड़ोसियों के अनुसार हेड कांस्टेबल बुधवार को छुट्टी पर आए थे। गुरुवार शाम महिला का शव कमरे के बेड पर पड़ा मिला। आनन-फानन में ससुराल वाले महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। यह भी पढ़ें:11 तस्वीरें: डी-84 गैंग के हिस्ट्रीशीटर का आतंक खत्म, एनकाउंटर में हुआ ढेर, गोली चलाने में माहिर था इनामी साजन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 22:42 IST
Meerut: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेड पर पड़ी मिली हेड कांस्टेबल की पत्नी की लाश, परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Meerut #Constable #MeerutNews #UttarPradeshNews #UpPolice #MeerutSsp #MeerutSpCity #SubahSamachar