UP: हाइड्रोसिफलस...छह माह के शिशु का मस्तिष्क हो गया दोगुना बड़ा, सिर फटने का था खतरा; ऐसे बचाई जान
मस्तिष्क में पानी भरने से छह माह के शिशु का सिर 70 सेमी का हो गया। इसका आकार लगातार बढ़ रहा था। इससे सिर फटने का खतरा था। परिजन ने शिशु को एसएन मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बच्चे की जान बचाई। पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि शमसाबाद निवासी व्यक्ति अपने छह माह के शिशु को दिखाने लाए। उसके सिर का आकार 70 सेमी था, जबकि इस उम्र में यह 30-35 सेमी होना चाहिए। इस बीमारी को हाइड्रोसिफलस कहते हैं। ये जन्मजात है और सिर में भरे फ्लूड की निकासी के लिए नली बंद होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:00 IST
UP: हाइड्रोसिफलस...छह माह के शिशु का मस्तिष्क हो गया दोगुना बड़ा, सिर फटने का था खतरा; ऐसे बचाई जान #CityStates #Agra #SnMedicalCollegeAgra #Hydrocephalus #SubahSamachar