Migraine Pain: तेज धूप से होने लगता है सिर में दर्द, तो हो जाएं सावधान...हो सकते हैं माइग्रेन के लक्षण

गर्मी की तपिश लोगों के शरीर में जलस्तर कम कर रही है। इससे एसएन की ओपीडी में सिर दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रतिदिन करीब 20 से 25 प्रतिशत मरीज माइग्रेन की समस्या के आ रहे हैं। इसके अलावा स्किन सनबर्न के मरीज भी आ रहे है। मेडिसिन विभाग के डॉ. अजीत सिंह चाहर ने बताया कि तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। गर्मी की वजह से लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में चक्कर आना और सिर दर्द जैसी समस्या हो रही है। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 250 से 300 मरीज रोजना आ रहे हैं। त्वचा विभागाध्यक्ष डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि तेज धूप लोगों की त्वचा को नुकसान पहुंचा रही है। सनबर्न की शिकायत आ रही है। ये भी पढ़ें -टीसीएस मैनेजर खुदकुशी केस:पत्नी निकिता शर्मा को किस बात का डर पुलिस से क्यों बच रही10 हजार का इनाम घोषित

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 09:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Migraine Pain: तेज धूप से होने लगता है सिर में दर्द, तो हो जाएं सावधान...हो सकते हैं माइग्रेन के लक्षण #CityStates #Agra #UttarPradesh #Migraine #Sunlight #Headache #StrongSunlight #Heat #Patient #SnMedicalCollege #UpNews #धूप #सिरदर्द #SubahSamachar