Balrampur News: पांच माह से प्रधानाध्यापक लापता, पढ़ाई प्रभावित

तुलसीपुर (बलरामपुर)। शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के करौंदा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार यादव पांच महीने से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। इससे पढ़ाई के साथ ही कई तरह की गतिविधियां ठप हैं। विद्यालय के सरकारी खाते का संचालन भी वही करते हैं, ऐसे में कंपोजिट ग्रांट आदि से कोई कार्य भी नहीं हो रहा है। विद्यालय में एमडीएम भी बंद होने वाला था, लेकिन गांव के प्रधान ने एमडीएम बनवाने की जिम्मेदारी ली है और भोजन बनवा रहे हैं।प्रधानाध्यापक के पास ही विद्यालय की आईडी है। इससे यहां पर नए विद्यार्थियों का नामांकन भी नहीं हो सका है। यही नहीं अपार और विद्यार्थियों से जुड़ी योजनाएं भी रुकी हैं। ग्राम प्रधान कपिल वर्मा ने बताया प्रधानाध्यापक से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। बताया कि किसी से उनका रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद है, ऐसे में पुलिस भी उनको तलाश रही है। विद्यालय में कई बार पुलिस आ चुकी है।नोडल शिक्षक संकुल रूपेश द्विवेदी ने बताया कि प्रधानाध्यापक के न होने से पढ़ाई की व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। विद्यालय की आईडी ट्रांसफर के लिए पत्राचार किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी स्वामीनाथ ने बताया कि विद्यालय न आने वाले प्रधानाध्यापक का वेतन रोका गया है। नोटिस भी दिया गया है, जांच की जा रही है। जल्द ही विभागीय कार्रवाई भी होगी। विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र के माध्यम से की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: पांच माह से प्रधानाध्यापक लापता, पढ़ाई प्रभावित #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar