Bareilly Accident: तीन युवकों के सिर और चेहरे कुचल गए... टूट गई थीं पसलियां; हादसे का मंजर देख सहमे लोग

बरेली के भुता थाना क्षेत्र में बीसलपुर मार्ग पर ढाबे के पास हुआ हादसा बेहद खौफनाक तरीके से घटित हुआ। बस इको वैन पर चढ़ गई थी। वैन की छत काटकर दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को निकाला जा सका। शवों की हालत इतनी खराब थी कि सिर और चेहरे बुरी तरह कुचल गए थे। शवों का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी दंग रह गए। बीसलपुर रोड पर शुक्रवार आधी रात के बाद इको वैन और बस की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई थी। इसमें पीलीभीत के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए। सभी लोग वैन से पीलीभीत जा रहे थे जबकि बस बरेली की तरफ आ रही थी। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा मिर्ची ढाबे के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखचे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बस चालक भाग गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 09:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly Accident: तीन युवकों के सिर और चेहरे कुचल गए... टूट गई थीं पसलियां; हादसे का मंजर देख सहमे लोग #CityStates #Bareilly #Pilibhit #UttarPradesh #CarAccident #RoadAccident #BusAccident #SubahSamachar