Chamoli News: कोतवाली में लगा स्वास्थ्य शिविर
फोटोकर्णप्रयाग/गौचर। कोतवाली में चिकित्सीय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस के अधिकारियों, कर्मियों एवं होमगार्ड के कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई। थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि शिविर में कर्णप्रयाग, लंगासू, नौटी, गौचर, सिमली चौकियों में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस मौके पर गौचर चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह गुंसाई, चौकी प्रभारी लंगासू मनोज कुमार, निरीक्षक अजीत कुमार, एसआई निशा पांडे, दिग्पाल सिंह आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर गौचर में हंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में 60 मरीजों की आंखों की जांच की गई और दवाएं व चश्मे बांटे गए। जनकल्याण लोक सेवा समिति के सौजन्य से समिति के कार्यालय में आयोजित शिविर में गौचर, रानौ, सारी, झिरकोटी, सिदोली आदि क्षेत्रों से लोग पहुंचे। आठ मरीजों में मोतियाबिंद मिला। उन्हें हंस फाउंडेशन ने ऑपरेशन के लिए पांच सितंबर को सतपुली स्थित अस्पताल ले जाया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:50 IST
Chamoli News: कोतवाली में लगा स्वास्थ्य शिविर #HealthCampOrganizedInKotwali #SubahSamachar