Chamoli News: डिम्मर और गौचर में लगा स्वास्थ्य शिविर

फोटो-कर्णप्रयाग/गौचर। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की ओर से श्री बदरीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। श्री बदरीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ. हिमांशु डिमरी ने 45 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दीं। उन्होंने बताया कि ऋतु परिवर्तन की वजह से अधिकतर विद्यार्थी खांसी-जुकाम, बुखार, सिर दर्द से पीड़ित मिले। इस दौरान छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। इस मौके पर पवन चमोली, इंद्र कुमार आर्य, दिवाकर डिमरी, दीपा डिमरी मौजूद थे। वहीं गौचर में हंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित शिविर में 120 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया। डाॅ. प्रशांत जुगराण ने बताया कि 22 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिले जिन्हें ऑपरेशन के लिए 22 अक्तूबर को फाउंडेशन की ओर से सतपुली के नेत्र अस्पताल में ले जाया जाएगा। इस मौके पर जन कल्याण लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार, कोआर्डिनेटर दीपक गुसाईं, प्रवीन कुमार आदि मौजूद थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 16:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: डिम्मर और गौचर में लगा स्वास्थ्य शिविर #HealthCampsOrganisedInDimmarAndGauchar #SubahSamachar