Rudraprayag News: पीएचसी ग्वाड़, चंद्रनगर और घोलतीर में लगेगा स्वास्थ्य शिविर

रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के असेवित क्षेत्रों में 21 नवंबर को विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर जिले के पीएचसी ग्वाड़, चंद्रनगर और घोलतीर में लगाया जाएगा। शिविर में महिला चिकित्सक, एएनएम, आशा, सीएचओ और लैब तकनीशियन की संयुक्त टीम तैनात रहेगी जिसमें गर्भवती की सीबीसी, आरबीएस, एलएफटी, केएफटी, थायरॉइड, जांच, बीपी व अन्य जांच की जाएगी। वहीं काउंसिलिंग टीकाकरण और 108 एंबुलेंस सेवा सहित करीबी प्रसव केंद्रों की जानकारी भी दी जाएगी। विभाग ने बताया कि शिविर का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच, उपचार और गंभीर मामलों की समयबद्ध पहचान सुनिश्चित करना है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 16:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: पीएचसी ग्वाड़, चंद्रनगर और घोलतीर में लगेगा स्वास्थ्य शिविर #HealthCampsWillBeOrganisedAtPHCGwad #ChandranagarAndGholtir. #SubahSamachar