Una News: 100 डे कैंपेन के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की सेहत जांची
बंगाणा में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए बैठक आयोजितसंवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। बंगाणा उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र उपरली नायली में सोमवार को विलेज हेल्थ सैनिटेशन और न्यूट्रिशन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप प्रधान अजय कुमार ने की। बैठक में 100 डे कैंपेन के तहत किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की छाती के एक्सरे और बलगम के सैंपल लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही शुगर, बीपी, कैंसर और धूम्रपान करने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई। अध्यक्ष अजय कुमार ने सभी ग्रामवासियों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की अंजना, आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच और सही जीवनशैली अपनाने से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। बैठक में सीएचओ अंजना कुमारी, बीना, सुमन वाला, प्रवीण कुमारी, राज रानी, ममता, शकुंतला, सतीश, सरला और कांता देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने बैठक के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2025, 17:24 IST
Una News: 100 डे कैंपेन के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की सेहत जांची #HealthCheckOfPeopleAbove60YearsOfAgeUnder100DayCampaign #SubahSamachar