Meerut News: शिविर में 219 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

मवाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मानसिक हेल्थ जागरूकता शिविर में 219 लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां व सलाह दी गई। उद्घाटन पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक ने किया। सीएचसी अधीक्षक डाॅ. अरुण कुमार व अन्य ने कैंप में आए लोगों जांच कर आवश्यक दवाइयां दी। मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. विभा नागर, डा. विनिता शर्मा ने रोगियों को को सलाह दी कि मानसिक तनाव से बचने के लिए पर्याप्त नींद लें, पौष्टिक आहार अपनाएं, प्रतिदिन व्यायाम करें और नशे से दूर रहें। उन्होंने बताया कि रोजाना कुछ समय धूप में बैठना भी मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। सीएचसीमेंमानसिकचिकित्साशिविरकाशुभारंभकरतेपालिकाचेयरमैन।(मवाना)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: शिविर में 219 लोगों के स्वास्थ्य की जांच #HealthCheck-upOf219PeopleInTheCamp #SubahSamachar