Rampur Bushahar News: शोल्टू में 1336 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा
तीन दिवसीय मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैंप का हुआ समापनसंवाद न्यूज एजेंसीरिकांगपियाे (किन्नौर)। जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की ओर से जिंदल संजीवनी अस्पताल शोल्टू में आयोजित तीन दिवसीय मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ शिविर का बुधवार को समापन हो गया। शिविर में एम्स बिलासपुर के डॉक्टरों ने 1336 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा। इनमें ऑर्थोपेडिक 455 मरीज, मेडिसिन सामान्य रोग विशेषज्ञ 250 मरीज, ईएनटी 313 मरीज, ऑन्कोलॉजी 90 मरीज, फिजियोथेरेपी 229 मरीज, प्रयोगशाला परीक्षण 3222, एक्स-रे 238 और ईसीजी में 98 की जांच की। शिविर के समापन जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड परियोजना प्रमुख कौशिक मौलिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजन का आह्वान किया।जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो सकें।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 18:29 IST
Rampur Bushahar News: शोल्टू में 1336 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा #HealthCheckupOf1336PatientsDoneInSholtu #SubahSamachar