Mandi News: हटगढ़ में 200 लोगों की जांची सेहत

सुंदरनगर (मंडी)। नाचन क्षेत्र के हाटेश्वरी मंदिर हटगढ़ में रविवार को सेवा भारती शाखा, मेडिकल कॉलेज नेरचौक और मंदिर प्रबंधन समिति ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें चिकित्सकों ने करीब 200 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। मंदिर प्रबंधन कमेटी के प्रधान नंद लाल ठाकुर ने बताया कि शिविर में नेरचौक मेडिकल काॅलेज से विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गईं। शिविर में सर्जन प्रो. परीक्षित मल्होत्रा, मेडिसिन विभाग से डॉ. रोशन लाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना जग्गी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश, आर्थो रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश गुप्ता, डॉ. अरुण चंदेल, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पंकज, ईएनटी डॉ. रजनीश शर्मा, दंत विशेषज्ञ डॉ. पूजा ने सेवाएं दीं। सेवा भारती के सदस्य राजकमल और राकेश ने बताया कि शिविर में लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जागृति राणा, लाल सिंह कौशल, संत राम गुप्ता, चिंत राम नायक, रूपेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: हटगढ़ में 200 लोगों की जांची सेहत #HealthCheckupOf200PeopleInHatgarh #SubahSamachar