Chandigarh News: स्वास्थ्य विभाग ने की बाढ़ प्रभावित जिलों में 138 नए मेडिकल अधिकारियों की नियुक्ति
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बाढ़ से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए एक निर्णायक कदम उठाया है जिसके तहत 138 नव-नियुक्त मेडिकल अधिकारियों को सात सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिलों में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इससे राहत कार्यों में तेजी लाने में मदद मिलेगी। नए अधिकारियों को उनके निर्धारित जिलों के सिविल सर्जनों को तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों का स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी और अहम प्राथमिकता है। एक हजार मेडिकल अधिकारियों की कुल भर्ती के पहले चरण में 322 मेडिकल अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पंजाब, नर्सिंग कॉलेजों, निजी अस्पतालों और सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों के आगे आकर सहयोग करने से अभियान को प्रोत्साहन मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने 818 रैपिड रिस्पॉन्स और मोबाइल मेडिकल टीमों का बुनियादी ढांचा तैनात किया है, जो प्रभावित गांवों और राहत शिविरों में प्रतिदिन मेडिकल कैंप लगा रही हैं। इसके अलावा 424 एंबुलेंस का एक बेड़ा शामिल है, जिसमें 170 विभाग द्वारा और 254 आईएमए व अन्य गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से उपलब्ध करवाई गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:33 IST
Chandigarh News: स्वास्थ्य विभाग ने की बाढ़ प्रभावित जिलों में 138 नए मेडिकल अधिकारियों की नियुक्ति #HealthDepartmentAppointed138NewMedicalOfficersInFloodAffectedDistricts #SubahSamachar