UP: पंजीकरण के लिए अस्पतालों ने किया खेल...एक ही चिकित्सक की डिग्री का कई जगह इस्तेमाल, 128 के लाइसेंस पर रोक
आगरा में अस्पतालों के पंजीकरण के आवेदन में संचालकों ने प्रमाणपत्र और एनओसी में खेल कर दिया। रिकार्ड की जांच में कई विभागों की पुरानी एनओसी मिलीं। यहां तक कि एक ही चिकित्सक की डिग्री को 3 से 5 अस्पताल व लैब के आवेदन में लगा दिया गया। सत्यापन में गड़बड़ी पर 128 अस्पताल और लैब के लाइसेंस पर रोक लगा दी गई है। एक सप्ताह में दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग में 2024-25 में 1317 चिकित्सकीय संस्थान पंजीकृत थे। अब पांच साल के लिए 2030 तक के लिए लाइसेंस दिया जा रहा है। इनमें 128 अस्पताल और पैथोलॉजी लैब के रिकार्ड की जांच करने पर प्रमाणपत्र और एनओसी में गड़बड़ी मिली। इनमें बंद हो चुके अस्पताल व लैब के रिकार्ड भी लगा दिए हैं। कई की पुरानी एनओसी है। फुल टाइम चिकित्सक के तौर पर 3 से 5 अस्पताल और पैथोलॉजी लैब में डॉक्टरों के चिकित्सकीय रिकार्ड लगाए गए हैं। इस वजह से लाइसेंस के नवीनीकरण पर रोक लगा दी है। बीते दिनों भी अधूरे और गड़बड़ी प्रमाणपत्रों के कारण 38 अस्पताल-लैब के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 12:24 IST
UP: पंजीकरण के लिए अस्पतालों ने किया खेल...एक ही चिकित्सक की डिग्री का कई जगह इस्तेमाल, 128 के लाइसेंस पर रोक #CityStates #Agra #HealthDepartmentUp #SubahSamachar