Chamoli News: हेमकुंड के सबसे कठिन पड़ाव अटलाकोटी में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

फोटोजिलाधिकारी ने यात्रा से जुड़े विभागों के साथ तैयारियों को लेकर की बैठक20 मई तक यात्रा मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के दिए निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसी गोपेश्वर। हेमकुंड साहिब यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठक में जिलाधिकारी ने यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां 20 मई तक चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को मिशन मोड पर कार्य करते हुए तैयारियां पूरी करने को कहा। उन्होंने यात्रा मार्ग के सबसे कठिन पड़ाव अटलाकोटी में मेडिकल रिलीफ पोस्ट के संचालन के निर्देश देते हुए यहां प्री फैब्रिकेटेड हट बनाने के लिए कहा। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने हैं। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को गोविंदघाट से पुलना तक सड़क के गड्ढे भरने सहित अन्य कार्यों को मिशन मोड में पूरा करने, लोनिवि को पुलना से हेमकुंड साहिब तक आस्था पथ पर रेलिंग, साइन बोर्ड लगाने, गोविंदघाट में बैली ब्रिज पर वाहन क्षमता का साइन बोर्ड लगाने और अटलाकोटी में मेडिकल रिलीफ पोस्ट के प्री फैब्रिकेटेड हट का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेमकुंड साहिब तक जल संस्थान को पेयजल और ऊर्जा निगम को बिजली आपूर्ति सुचारु करने, अधिकारियों की टीम यात्रा से पहले हेमकुंड साहिब भेजने और गुरुद्वारा प्रबंधन व ईडीसी (इको विकास समिति) से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों का मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि घोड़े खच्चरों का बीमा कराया जाए। बैठक में एडीएम विवेक प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय, सीएमओ अभिषेक गुप्ता और अधीक्षण अभियंता जल संस्थान सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: हेमकुंड के सबसे कठिन पड़ाव अटलाकोटी में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा #HealthFacilitiesWillBeAvailableInAtlakoti #TheMostDifficultStopOfHemkund #SubahSamachar