Hamirpur News: मरीज ध्यान दें...अस्पताल में भर्ती होने पर रजाई मंगा लें
हमीरपुर। कायाकल्प अवार्ड मिलने के बावजूद जिला अस्पताल और महिला जिला अस्पताल में सुविधाओं का टोटा है। कहीं बिजली के तार खुले पड़े हैं तो कहीं खुले में बायोमेडिकल कचरा फेंका जा रहा है। सर्दी के मौसम में मरीजों के वार्ड के शीशे टूटे होने से खिड़कियों से हवा पहुंचती है। दोनों जिला अस्पताल में रोजाना 12 से 1500 मरीज दिखाने के लिए आते हैं। एक्सरे कक्ष के बाहर लगे बोर्डों के तार खुले पड़े हैं। जिला अस्पताल के वार्ड में खिड़कियों के शीशे टूटे होने से हवा अंदर आ रही है। कई जगह वार्डों में पेपर लगाए हैं। वार्ड में मरीज अपनी रजाई लेकर भी आए हैं। पार्किंग की व्यवस्था न होने से अस्पताल के अंदर ही बाइकें खड़ी हो रही हैं। गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए बनाए गए आईसीयू में ताला लटक रहा है। टीकापुर अचपुरा निवासी मरीज प्रमोद ने बताया कि बीते दिन सर्दी लग जाने पर बु्खार और सरदर्द पर वह भर्ती हुए हैं। कई खिड़कियों के शीशे टूटे हैं। इससे हवा आती रहती है। इसलिए उन्होंने घर से रजाई मंगा ली है। बांदा निवासी रामसजीवन ने बताया कि आंत का आपरेशन कानपुर में हुआ है। इसके बाद वह घर लौट आए परेशानी होेने पर जिला अस्पताल में आए हैं। ठंड से बचाव के लिए घर से एक रूम हीटर मंगवाया है। यह हाल तो तब है जब दोनों अस्पतालों का मूल्यांकन साफ सफाई, बिल्डिंग, सक्षम स्टाफ, चिकित्सक व बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट समेत अन्य सुविधाओं पर कायाकल्प अवार्ड मिल चुका है। जिला महिला और पुरुष अस्पताल ने कायाकल्प अवार्ड में प्रदेश में क्रमश: 11वीं और 14वीं रैंक हासिल की है। दोनों अस्पतालों को पुरस्कार स्वरूप 3.75 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। इसमें 75 प्रतिशत हिस्सा अस्पताल की व्यवस्थाओं और 25 प्रतिशत स्टॉफ को बतौर इनसेंटिव प्रदान किया जाएगा। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में कमियों की जानकारी नहीं हैं। इस संबंध में दोनो चिकित्सा अधीक्षकों से बात कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी। -डॉ. राम अवतार, सीएमओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:42 IST
Hamirpur News: मरीज ध्यान दें...अस्पताल में भर्ती होने पर रजाई मंगा लें #Hospital #Suvidha #HamirpurNews #Thandh #SubahSamachar