Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। देर रात एक अज्ञात नंबर (7005758247) से फोन कर उन्हें धमकाया गया। कॉलर ने साफ शब्दों में कहा, “तुम बस इंतजार करो… जल्द ही उड़ा देंगे।” सूत्रों के अनुसार धमकी मिलने के समय डॉ. अंसारी बोकारो में थे। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कॉल करने वाले नंबर की जांच शुरू कर दी। साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है ताकि कॉलर की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा सके। पढे़ं::रामगढ़ में बेखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से लाखों की लूट, मैनेजर घायल;एक पिस्टल मौके पर छूटा पहले भी मिल चुकी है धमकी गौरतलब है कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक युवक ने वीडियो जारी कर मंत्री को मारने की धमकी दी थी। उस मामले की जांच अब तक जारी है। पुलिस दोनों घटनाओं को आपस में जोड़कर देख रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित साजिश तो नहीं है। मंत्री इरफान अंसारी ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए ताकि समाज में भय का माहौल न बने। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच तेज गति से आगे बढ़ रही है और जल्द ही ठोस जानकारी सामने आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 09:42 IST
Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई #CityStates #Jharkhand #Bihar #BiharNews #SubahSamachar