Jammu News: एम्स जम्मू देश का पहला सरकारी अस्पताल जहां किफायती दरों पर मिल रही जीनोमिक रिपोर्ट
125 मरीजों की जीनोमिक रिपोर्ट तैयार की है अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जम्मू देश का पहला सरकारी अस्पताल है, जहां मरीजों को किफायती दरों पर अत्याधुनिक जीनोमिक परीक्षण सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।यह सब संभव हो रहा है एम्स जम्मू-फोर बेसकेयर सेंटर फॉर एडवांस्ड जीनोमिक्स एंड प्रिसीजन मेडिसिन के तहत शुरू हुई पहल से। इससे कुछ ही महीनों में उल्लेखनीय प्रगति की है। अब तक 125 मरीजों की जीनोमिक रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। एम्स जम्मू के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) शक्ति गुप्ता ने बताया कि पहले कैंसर के उन्नत जीनोमिक परीक्षण विदेश भेजे जाते थे, जिनकी लागत तीन से पांच लाख रुपये तक होती थी। देश में भी निजी संस्थान 1.5 से 2.5 लाख रुपये तक शुल्क लेते थे। लेकिन अब एम्स जम्मू ने इन जांचों की कीमत लगभग एक चौथाई कर दी है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि भविष्य में केंद्र की सेवाओं का विस्तार ऑन्कोलॉजी से आगे अन्य जटिल बीमारियों तक किया जाएगा, ताकि व्यक्तिगत चिकित्सा और निवारक स्वास्थ्य सेवा को मजबूती मिले।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:45 IST
Jammu News: एम्स जम्मू देश का पहला सरकारी अस्पताल जहां किफायती दरों पर मिल रही जीनोमिक रिपोर्ट #HealthNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar