Jammu News: एम्स ने विदेशों में नौकरी कर रहे डाॅक्टरों से मांगा सहयोग, यहां आकर करें नौकरी
अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जम्मू के प्रबंधन ने विदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे प्रदेश के डाॅक्टरों से यहां आकर नौकरी करने की पेशकश की है। इसमें कहा गया है कि उनके सहयोग से संस्थान के विकास को नए पंख लग सकेंगे। एम्स के निदेशक व सीईओ डाॅ. शक्ति कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान सेवाओं में दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उनका कहना है कि इस तरह की पहल से न केवल पलायन रुकेगा बल्कि प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने में मदद मिलेगी। निदेशक ने कहा कि संस्थान की आईआईटी जम्मू, आईआईएम जम्मू और अमेरिका के बर्मिंघम स्थित अलबामा विश्वविद्यालय (यूएबी) के साथ साझेदारी है। उन्होंने कहा कि यहां पर आकर सेवाएं देने वाले डाॅक्टरों को अच्छा मानदेय, ठहरने के साथ ही यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 03:08 IST
Jammu News: एम्स ने विदेशों में नौकरी कर रहे डाॅक्टरों से मांगा सहयोग, यहां आकर करें नौकरी #HealthNews #SubahSamachar
