हेल्थ न्यूज: अचानक पेट फूलना और गैस चढ़ना भी हृदय रोग का संकेत, यह है विशेषज्ञों की राय

पेट फूलना, गैस चढ़ना, हांफना, सोते में घबराकर उठना, सीने में भारीपन, थकान, पैर में सूजन आती है तो डॉक्टर को दिखाएं। यह लक्षण 90 फीसदी हृदय रोग का हो सकता है। अनियंत्रित धड़कन हार्ट अटैक आने का संकेत है। ये बातें मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक शर्मा ने कही। रानी लक्ष्मीबाई पार्क में रविवार को आयोजित जन-जागरुकता कार्यक्रम में लोगों की जिज्ञासाओं को चिकित्सकों ने शांत किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सामान मंगाने के बजाय पैदल बाजार जाएं। दोस्त से मिलना है या बात करनी है तो पैदल ही जाएं। छौंक से पका भोजन स्वास्थ्यवर्धक होता है मगर तला हुआ घातक होता है। मुख्य अतिथि विधायक रवि शर्मा ने कहा कि सैर व योग से न सिर्फ दिल-दिमाग तरोताजा रहता है बल्कि हृदय भी स्वस्थ रहता है। विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने कहा कि घरेलू नुस्खे घातक हो सकते हैं और बचाव का समय नहीं मिलता है। प्रधानाचार्य डा. मयंक सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विभाग में कई और सुविधाएं जल्द शुरू होने जा रही है। सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने कहा कि शरीर में यूं ही कोई दिक्कत नहीं होती है। घरेलू नुक्खे अपनाने के बजाय डॉक्टर से परामर्श करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हेल्थ न्यूज: अचानक पेट फूलना और गैस चढ़ना भी हृदय रोग का संकेत, यह है विशेषज्ञों की राय #CityStates #Jhansi #HeartAttackNews #SignsOfHeartAttack #HealthNews #HeartDisease #Doctor'sAdviceRegardingHeart #SubahSamachar